जिन लोगों ने
फिल्म बर्फी देखी होगी वे यह भलीभांति महसूस कर
सकते हैं कि अगर ईश्वर कुछ कम देता है तो उससे अधिक देता भी है ताकि कमतर कहे जाने वाले लोग भीड़ में अलग पहचाने जा सकें । जी टीवी पर जी सिने स्टार की खोज कार्यक्रम में अंतिम दौर में स्थान बना चुके विशिष्ट कलाकार कार्तिक व्यास वैसे हैं तो इलाहाबाद के लेकिन उनका एक सूत्र भोपाल से जुड़ता है, जिसकी चर्चा इस संस्मरणात्मक आलेख में लेखक ने की है । इस मार्मिक आलेख के लेखक राग तेलंग प्रतिष्ठित कवि हैं और साक्षात बर्फी के रुप में चर्चित कार्तिक व्यास के पारिवारिक मित्र भी हैं ।
·
|

No comments:
Post a Comment