राग तेलंग

Tuesday, December 23, 2014

कूक :युवा स्वर के अंतर्गत इस बार रोमन दास

कूक :

युवा स्वर के अंतर्गत इस बार उभरते तबला वादक रोमन दास की कविता प्रस्तुत है :

 

रोमन के साथ हमें कुछ दिन बिताने का मौका मिला तो हमने पाया कि रोमन भविष्य का सितारा है,मां पर लिखी यह कविता हालांकि उसकी पहली कविता है (बच्चे का पहला बोल...मां ! ) पर इसमें इस सितारे की चमक सन्निहित है,कूक में इस बार रोमन की मां पर कविता खास आपके लिये,ताकि सनद रहे :
संगीत के विविध वाद्ययंत्रों पर अधिकार रखने वाले इस युवा को हमारी शुभकामनाएं ....

No comments: