
अभी में रहना
आज अभी कहो !
कल की ही बात है
जब कहा
था-
आज अभी
कहो
तुम टाल गए
यह कहकर-
अभी नहीं
आज यह मत कहना-
अभी नहीं
कल
कल कभी नहीं आता
बस आता
है याद में
कहो ! कहो !
अभी कहो
सारा कहना अभी में है
ये अभी हमेशा रहता है
आज जो भी है
अभी में
है
तो चलो
आज कहो
अभी कहो |
कविता : राग तेलंग
चित्र साभार : गूगल
No comments:
Post a Comment